Lucknow Corona Update:- रविवार को 814 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि 11 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इससे पहले शनिवार को 671 लोग कोरोना की चपेट में आए थे और 14 संक्रमितों की सांसें थम गईं थीं। दो दिन में 1485 मरीज मिले और 25 की जान चली गई। राजधानी में मरीजों का कुल आंकड़ा 17461 हो गया है।
आलमबाग, गोमती नगर और इंदिरा नगर में संक्रमण सबसे तेज
इंदिरानगर में 52, गोमतीनगर में 40 और आलमबाग में 47 लोग संक्रमित मिले हैं। मड़ियांव में 25, जानकीपुरम में 30, कैंट में 34, अलीगंज में 38, विकासनगर में 24, आशियाना में 17, बाजारखाला में 21, अमीनाबाद में 13 मरीज मिले हैं।
रोडवेज के मुख्य प्रधान प्रबंधक संक्रमित
लखनऊ में चर्चा का विषय बना कोरोना भगाने वाला कार्ड
इन दिनों कोरोना को भगाने वाला कार्ड चर्चा का विषय है। अधिकतर दवा दुकानों पर ‘गेट आउट कोरोना’, ‘शट आउट कोरोना’ जैसे नामों से यह कार्ड उपलब्ध है। हालांकि इसमें क्या है, इस बारे में कोई कुछ नहीं जानता। किसी को पत्नी ने लाकर दे दिया तो किसी ने दोस्त या किसी शुभचिंतक के कहने पर गले में लटका लिया है।
राणा प्रताप मार्ग स्थित दुकानदार से जब कोरोना कार्ड के बारे में पूछा गया तो वह हंसने लगा। उसका कहना था कि दिनभर में 4-5 कार्ड तो बिक ही जाते हैं। उसका कहना था कि इसमें क्या है नहीं मालूम, लोगों को चाहिए, हम दे रहे हैं। निशातगंज स्थित दीपांशु मेडिकल स्टोर संचालक का कहना था कि देखा-देखी लोग पहन रहे है।
दवा कारोबारी अनुपम गुप्ता बताते हैं कि एक में तो सीएलओटू होने की बात सामने आ रही है। जबकि दूसरे में कपूर जैसी खुशबू आती है। लगता है कि जिस तरह दादी-नानी कपूर व लौंग रखती थीं, वैसा ही कुछ है। पहले दिल्ली से मेड इन जापान आ रहा था, अब मेड इन इंडिया भी आने लगा है।
Also read :-
एक व दो महीने की है वैधता
निरालानगर स्थित दवा दुकानदार ने बताया कि दो तरह के कार्ड हैं। एक ओडोनिल की तरह काम करता है। एक महीने की वैधता वाला कार्ड 100-150 रुपये में है। जबकि दो महीने की वैधता वाले कार्ड की कीमत 200-250 रुपये है।
नहीं करना चाहिए ऐसी चीजों पर विश्वास
ऐसा कोई भी कार्ड मेडिकल बॉडी द्वारा स्वीकृत नहीं है। यह बात भ्रमित करने वाली है और सुरक्षा से खिलवाड़ है। क्लोरिन डाईआक्साइड पानी को विसंक्रमित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लोगों को ऐसी किसी चीज पर भरोसा नहीं करना चाहिए, जिसका कोई तार्किक आधार न हो। मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करें। -डॉ. शीतल वर्मा, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, केजीएमयू
0 Comments