कोविड अस्पतालों में भर्ती हल्के, शुरुआती व मध्यम लक्षण वाले मरीजों के लिए डिस्चार्ज से पहले जांच जरूरी नहीं होगी। सिर्फ गंभीर व इम्यूनो कम्प्रोमाइज्ड मरीजों को ही जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही डिस्चार्ज किया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इस बाबत सोमवार को गाइडलाइन जारी कर दी।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे के अनुसार प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों, चिकित्सा संस्थानों और चिकित्सा विश्वविद्यालयों में स्थापित लेवल टू और थ्री के कोविड अस्पतालों में इस डिस्चार्ज पॉलिसी को लागू किया जाएगा।
इम्यूनो कम्प्रोमाइज्ड यानी ऐसे मरीज जिनका ट्रांसप्लांट हुआ हो या वह कैंसर और एचआईवी जैसी बीमारियों से पीड़ित हो, उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ होने और आरटीपीसीआर या ट्रूनेट रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद ही डिस्चार्ज किया जाएगा। हल्के व कम तीव्रता, शुरुआती लक्षणों वाले मरीजों को केविड केयर सेंटर में भर्ती किया जाएगा।
Also read :
नियमित रूप से उसका टेम्प्रेचर और पल्स ऑक्सीमीटर से मॉनिटरिंग की जाएगी। इन रोगियों को प्रारंभिक लक्षण मिलने के 10 दिन बाद बिना जांच के डिस्चार्ज किया जा सकता है, लेकिन उन्हें डिस्चार्ज करने के पहले तीन दिन बुखार नहीं होना चाहिए। ऐसे मरीजों को सात दिन होम आइसोलेशन में रहना जरूरी होगा।
मध्यम तीव्रता वाले जिन रोगियों में लक्षण तीन दिन में समाप्त हो जाएंगे और वह ऑक्सीजन सेचुरेशन 95 प्रतिशत के ऊपर, अगले चार दिन तक बनाए रखते हैं तो उन्हें शुरुआती लक्षण मिलने के 10 दिन बाद डिस्चार्ज किया जा सकेगा।
ऐसे मरीजों को बिना बुखार की दवा लिए टेम्परेचर सामान्य होना, सांस लेने की समस्या का निराकरण और ऑक्सीजन की जरूरत न पड़ने पर ही डिस्चार्ज किया जाएगा। इन्हें भी सात दिन होम आइसोलेशन और सेल्फ मॉनिटरिंग का पालन करना जरूरी होगा।
Also Read :
यदि मरीज ऑक्सीजन पर है और उनके लक्षण तीन दिन में समाप्त नहीं होते हैं और ऑक्सीजन की जरूरत होती हो ऐसे मरीजों को डिस्चार्ज करने से देखा जाएगा कि सभी लक्षण समाप्त हो गए हों। तीन दिन तक बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के रह सकते हों, तभी उन्हें बिना जांच के डिस्चार्ज किया जाएगा।
इन्हें भी सात दिन होम आइसोलेशन और सेल्फ मॉनिटरिंग का ध्यान रखना होगा। वहीं, यह भी ध्यान रखना होगा रोगी के कपड़ों को ठीक से विसंक्रमित किया जाए। मोबाइल फोन, जूते, चप्पल, अन्य सामग्री भी विसंक्रमित की जाए। ऐसे रोगियों को आरटीपीसीआर जांच की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़े –
लखनऊ में आज 629 नए मरीज मिले, कलेक्ट्रेट ऑफिस में भी फैला संक्रमण, दो दिन रहेगा बंद
इन जगहों पर जाए बिना, लखनऊ घूमना है अधूरा – Top 20 Places To Visit In Lucknow
लखनऊ में बदल रही होटल इंडस्ट्री: घर के साथ-साथ अब वर्क फ्रॉम होटल का भी ट्रेंड
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments