उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण के हालात भयावह हो रहे हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रविवार को योगी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की लखनऊ के पीजीआई में मौत हो गई। जबकि, चार और कैबिनेट मंत्री कोरोना की चपेट में आए हैं। राज्य में एक जून को लॉकडाउन खत्म होते ही कोरोना की स्पीड अनलॉक हो गई। एक जून को राज्य में महज 8362 मरीज थे। लेकिन, अब यह संख्या 89711 पहुंच गई है। जून-जुलाई माह में यूपी में कोरोना के 11 गुना मरीज बढ़े हैं।
मार्च में सामने आया था पहला केस
यूपी में मार्च माह में आगरा के जूता कारोबारी और उसके परिजन कोरोना की चपेट में आए थे। इसके बाद 22 मार्च से यूपी में लॉकडाउन घोषित किया गया। इसके बाद मई माह तक तीन माह में महज 8,362 पॉजिटिव केस सामने आए थे। इसके लगभग 20 दिन बाद मरीजों की संख्या दोगुनी होकर 16,602 हो गई थी। मात्र पांच दिन बाद यानी 25 जून को कुल मरीजों की संख्या का आंकड़ा 20 हजार को पार कर गई। वहीं, 26 जुलाई को यह कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या 67 हजार पार कई गई है और अब एक अगस्त तक राज्य में कोरोना के 89 हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं।
Also read:
बीते 8 दिनों में कोरोना केस में आया सबसे बड़ा उछाल
जुलाई के बीते आठ दिन में कोरोना मरीजों की संख्या में सबसे अधिक तेजी आई। 19 जुलाई को 2,250 मरीज सामने आए थे। यह पहला मौका था जब एक दिन में मरीजों का आंकड़ा दो हजार को पार कर गया था। इसके बाद 20 जून को 1,924 मरीज मिले और फिर हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ती चली गई। बीते छह दिन यानि की 21 से 26 जुलाई के दौरान 15,914 मरीज सामने आए हैं। इस दौरान जांच की संख्या भी प्रतिदिन 70 से एक लाख के बीच रही है।
यूपी में कुल संक्रमितों की संख्या 89,711 हो गई है। जबकि, अब तक 1677 संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में 36,037 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, अब तक कुल 51,334 लोगों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
यह भी पढ़े
अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस: एक समय पूरा नरही क्षेत्र चिड़ियाघर के बाघों की दहाड़ से गूंजता था।
लखनऊ का लज़ीज़ खाना, विदेशियों को भी भाता है, आप भी लीजिए मजा
इन जगहों पर जाए बिना, लखनऊ घूमना है अधूरा – Top 20 Places To Visit In Lucknow
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments