बुधवार को लखनऊ में सात कोरोना मरीजों की मौत हो गई। जबकि केजीएमयू के जूनियर रेजिडेंट और सिविल अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ सहित 310 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
यहां मिले मरीज
इंदिरा नगर के 17 और गोमती नगर के 12 मरीज पॉजिटिव पाए गए। चिनहट में चार मरीज मिले हैं।
सिविल में 11 कर्मचारी
सिविल अस्पताल के एक बाल रोग विशेषज्ञ के अलावा सात सफाईकर्मी, दो इलेक्ट्रीशियन व एक लिफ्टमैन संक्रमित मिला है। इससे पहले दो वरिष्ठ चेस्ट फिजीशियन खांसी, जुकाम, बुखार से पीड़ित थे। अस्पताल निदेशक डॉ. डीएस नेगी का कहना है कि दोनों की जांच होगी।
उधर, केजीएमयू के ट्रॉमा में ड्यूटी करने वाले रेजिडेंट डॉक्टर व मेडिसिन विभाग के दो कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संपर्क में रहने वाले आर्थोपेडिक्स विभाग के 10 अन्य जूनियर डॉक्टरों को क्वारंटीन कर दिया गया है।
14 ही होम क्वारंटीन को तैयार : मंगलवार और बुधवार को मिले मरीजों में 14 ही घर में रहने को राजी हुए।
लखनऊ यूनिवर्सिटीः तीन कर्मचारी पॉजिटिव, दो दिन के लिए प्रशासनिक भवन बंद
लखनऊ विवि में कुलसचिव के संक्रमित होने के बाद बुधवार को प्रशासनिक भवन के तीन कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए। कार्यवाहक कुलसचिव वीके कौशल ने दो दिन के लिए प्रशासनिक भवन बंद करने का आदेश दिया है। कुलसचिव के संक्रमित मिलने के बाद लविवि चार दिन के लिए बंद था। बुधवार को ही इसे खोला गया था।
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments