राजधानी में कोरोना का प्रकोप कायम है। सोमवार को कलेक्ट्रेट ऑफिस के कर्मचारियों को कोरोना हो गया जिसके बाद ऑफिस दो दिन के लिए बंद कर दिया। सैनिटाइजेशन के बाद ऑफिस बंद कर दिया गया। अस्पतालों में छह मरीजों की मौत हो गई। वहीं 629 नए मरीजों में वायरस मिला है। शहर के कई इलाके संक्रमण की जद में हैं।
केजीएमयू में भर्ती इंदिरानगर निवासी 79 वर्षीय पुरुष की रविवार को मौत हो गई। छह अगस्त को बुजुर्ग को भर्ती कराया गया था। उन्हें ब्लड प्रेशर व डायबिटीज की भी समस्या थी। इसके अलावा 23 जुलाई को गोमतीनगर के विभूति खंड निवासी 54 वर्षीय पुरुष को भर्ती कराया गया। उनमें गुर्दे की गंभीर बीमारी भी थी। डायलिसिस की गईं। मगर स्थिति बिगड़ती गई। डॉक्टरों के काफी प्रयास के बावजूद बचाया नहीं जा सका।
Also read:
गोसाईंगंज की 41 वर्षीय महिला को छह जुलाई को भर्ती कराया गया। इलाज के दरम्यान आइसीयू में मौत हो गई। इसके अलावा विभिन्न अस्पतालों में दो और शहर के मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। एक औरैया निवासी 48 वर्षीय महिला की कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गई। मरीज को 17 जुलाई को भर्ती किया गया था। उसमें ब्रेन टीबी की भी समस्या थी। कुल छह मौतों में पांच शहर के मरीज रहे। वहीं रविवार को 684 मरीजों में कोराना मिला। वहीं अगस्त में वायरस का प्रसार और तेज हो गया है। जुलाई के पहले सप्ताह से अगस्त के सात दिनों में पांच गुना मामले बढ़ गए हैं।
यह भी पढ़े –
राजधानी लखनऊ में राष्ट्र विरोधी व धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश, दर्ज हुआ मुकदमा
बदल जायेगा रेस्टोरेंट का मेन्यू कार्ड, कीमत के साथ-साथ अब भोजन की पौष्टिकता की भी जानकारी देगा
सावधान! अब आलू भी हुआ मिलावटी, मिलावटखोर कर रहे हैं सीमेंट का इस्तेमाल
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments