Lucknow Corona Update:- यूपी में एक दिन में पांच हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इससे पहले 11 अगस्त को 5130 मरीज मिले थे,जिसके बाद अब तक के सर्वाधिक 5156 मरीज सामने आए हैं। इससे पहले ।
इस तरह प्रदेश में कुल 168556 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। प्रदेश में अब 49645 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं। अब तक 115227 मरीज को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कुल 2638 मरीजों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को लखनऊ में रिकार्ड 767 मरीज मिले हैं। इसके अलावा कानपुर में 414, नोएडा 104, गाजियाबाद 85, वाराणसी 140, गोरखपुर 353, प्रयागराज 234, बरेली 147, झांसी 145 मरीज सामने आए हैं।
इसके अलावा यूपी में करीब 5620 को डिस्चार्ज किया गया है। जबकि पिछले 24 घंटे में 53 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
Also Read :
लखनऊ में कोरोना मरीज के तीमारदार को मुफ्त मिलेगा खून, जारी हुआ आदेश
यूपी विधानमंडल सत्र में 65 वर्ष से ऊपर के विधायक करेंगे वर्चुअल भागीदारी
20 अगस्त से यूपी के तीन दिवसीय विधानमंडल सत्र में 65 वर्ष के ऊपर के विधायक सदन में वर्चुअल भागीदारी कर सकेंगे। इसके लिये योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से अनुरोध किया था, जिस पर उन्होंने सहमति दे दी। वहीं, ऐसे विधायक जो बीमार हैं वो उनकी वर्चुअल भागीदारी से ही उन्हें उपस्थित मान लिया जाएगा।
इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा विधानमंडल दल के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए उन्होंने पार्टी विधायकों से सदन में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए हिस्सा लेने का आग्रह किया साथ ही विधायकों से परिस्थितियों का हवाला देते हुए शांति और धैर्य से सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने की अपील की।
उन्होंने 65 वर्ष या इससे अधिक आयु तथा अस्वस्थ विधायकों से सदन में आने के बजाय वर्चुअल हिस्सेदारी करने को कहा। सीएम ने कहा कि ऐसे विधायक लिखकर भेज दें, उनकी उपस्थिति मान ली जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि परिस्थितियां काफी प्रतिकूल हैं। संवैधानिक बाध्यता के चलते सदन की बैठक बुलाना आवश्यक हो गया था। आवश्यक न होता तो परिस्थितियां सामान्य होने पर सदन होता। सभी को अपनी बात रखने का मौका मिलता। समस्या को ध्यान में रखते हुए सभी लोग सावधान रहें और सहयोग करें।
कोरोना में भाजपा ने अपने दो विधायक खोए हैं। पार्टी के लिए यह अपूरणीय क्षति है। ऐसे में भाजपा विधायक पूरी सुरक्षा बरतें। सदन में एक-दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाए रखें और एक-एक सीट छोड़कर बैठें। सभी लोग कोविड जांच कराने के बाद ही सदन में आएं और मास्क जरूर लगाएं।
अब बिना जाँच के ही डिस्चार्ज होंगे हल्के और मध्यम लक्षण वाले मरीज, नई गाइडलाइन जारी
लखनऊ में बड़ी चूक, इस हॉस्पिटल ने बुजुर्ग की जगह सौंप दिया युवक का शव
जालसाज स्कैनर से तैयार कर थमा दे रहे हूबहू पीजीआई जैसी कोविड रिपोर्ट, कुछ यूँ खुला मामला
अंडा वेज है या नॉनवेज? वैज्ञानिकों ने ढूंढ़ निकाला जवाब
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments