यूपी में कोरोना संक्रमितों कीं संख्या हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। गुरुवार शाम को आए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 34379 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जब कि 195 लोगों को जान चली गई। जो कि अब तक का एक रिकॉर्ड है।
इसके पहले बुधवार को 33214 मरीज मिले थे। हालांकि, अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि राहत की बात है कि पिछले 24 घंटों में 16514 लोग डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 196889 संक्रमितों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक 10 हजार से ज्यादा मौतें कोरोना के कारण हुई हैं।
वहीं, राजधानी लखनऊ में कोरोना के इलाज की बदहाल व्यवस्था के बीच मंगलवार को संक्रमण के नए केसों में कमी और डिस्चार्ज होने वालों की संख्या बढ़ने से राहत मिली। बीते 24 घंटे में संक्रमण के 5014 नए मामले मिले, जबकि इस दौरान रिकॉर्ड 3590 लोग डिस्चार्ज हुए। हालांकि, वायरस ने 19 लोगों की जान ले ली।
इलाज के दौरान राज्य मंत्री हनुमान मिश्र और पूर्व सांसद श्याम बिहारी समेत 19 लोगों की मौत दर्ज हुई। वहीं संक्रमण से उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्र, पूर्व विधानसभा सदस्य संडीला हरदोई कुंवर महाबीर, कवि वाहिद अली वाहिद, पूर्वोत्तर रेलवे ओबीसी के पूर्व कर्मचारी एसोसिएशन लखनऊ महामंडल मंत्री आरपी यादव की भी जान चली गई।
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments