Luknow news update:- शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को लखनऊ पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। मुनव्वर राणा की बेटी के घर के बाहर बड़ी संख्या में बल तैनात है। मुन्नवर राणा की बेटी सुमैया ने मुख्यमंत्री आवास पर दोपहर दो बजे प्रदर्शन का आहवान किया था। इसके मद्देनजर पुलिस सुमैया राणा को नोटिस भेजा है। साथ ही सुमैया के घर पर पुलिस बल तैनात कर दी गई है। सुमैया का आरोप है कि उन्हें घर में नजरबंद किया गया है। उधर, मुख्यमंत्री आवास चौराहे पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल बढ़ा दी गई है। सुमैया राणा ने मंगलवार को सैकड़ों महिलाओं के साथ मुख्यमंत्री आवास पर ताली और थाली पीटने का एलान किया था। वे महिला अपराध और कोविड संक्रमण रोक पाने में असमर्थ सरकार के खिलाफ सामूहिक प्रदर्शन करने जाने वाली थींं। राजधानी में धारा 144 लगी हुई है, ऐसे में कोविड संक्रमण बढ़ने के खिलाफ सामूहिक प्रदर्शन का प्लान कर चुकीं उज़मा परवीन और सुमैया राणा को नोटिस दिया गया है।
Also Read:-
गौरतलब हैै कि शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने नागरिकता संशोधन कानून और जनगणना के खिलाफ प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। लखनऊ के घण्टाघर पर हुए प्रदर्शनों में सैयद उजमा परवीन और सुमैया राणा ने हिस्सा लिया था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शायर मुनव्वर राना की बेटी समेत 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था। ये मुकदमे रास्ता जाम कर प्रदर्शन, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी वायरल करने, धारा 144 का उल्लंघन और बलवा करने के आरोप में दर्ज किए गए थे।
पहले भी रहीं विवादों में
उजमा परवीन को अगस्त में भी नजरबंद किया जा चुका है। वे धारा-144 के बीच लखनऊ के घंटाघर पर झंडा फहराने जाना चाहती थीं। जब पुलिस ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी तो उन्होंने इसे संवैधानिक अधिकारों का हनन करार दे दिया। वहीं सुमैया राणा ने एक बार सुमैया राणा ने एएमयू में उत्तर प्रदेश की पुलिस को तानाशाह बताया था। उन्होंने कहा था कि पुलिस हमारे पीछे ऐसे भागती है, जैसे चोर सामान छीनकर भाग रहा हो। ऐसा सोचा जाता था कि मुसलमानों की औरतें घर में ही रहती हैं, लेकिन हमने भ्रम तोड़ दिया है। सीएए-एनआरसी प्रदर्शनों के दौरान भी दोनों महिलाओं को हाउस अरेस्ट किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें –
उत्तर प्रदेश में एक दिन का लॉकडाउन भी हुआ खत्म, अब पहले की तरह रविवार को भी खुलेंगे बाजार
लांच हुई पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की वेबसाइट, जनता के लिए हैं कई सुविधाजनक लिंक
लखनऊ में दूसरी बार कोरोना संक्रमितों की संख्या 900 के पार,जल शक्ति एवं राज्यमंत्री समेत 924 संक्रमित
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments