Lucknow News:- राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में ट्यूशन पढ़ा रहे शिक्षक पर मासूम की पिटाई का आरोप का मामला समाने आया है। आरोप है कि मासूम दो का पहाड़ा याद नहीं कर पाया था। छात्र के पिता ने शिक्षक पर मारपीट का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। वहीं, विवाद होने पर छात्र का पिता सीधे थाने पहुंचा। पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ शांति भंग में कार्यवाही की है।
ये है पूरा मामला
ठाकुरगंज थानाक्षेत्र का मामला है। मंगलपुर ठाकुर का निवासी संतराम के मुताबिक, उनका बेटा कक्षा एक में पढ़ता है। वह मोहल्ले में ट्यूशन पढ़ने सचिन गुप्ता के यहां जाता है। सोमवार को भी छात्र सचिन के पास ट्यूशन पढ़ने गया था। आरोप है कि सचिन ने छात्र से दो का पहाड़ा सुनाने को कहा, लेकिन उसने नहीं सुनाया। इसपर सचिन ने स्केल से मासूम की पिटाई कर दी। घर जाकर छात्र ने पीठ पर लगे चोट के निशान दिखाए, जिसके बाद संतराम सचिन के पास पहुंचे और दोनों में विवाद शुरू हो गया। वहीं, सचिन का कहना है कि संतराम ने ही उनसे छात्र को दो का पहाड़ा याद कराने के लिए कहा था और पढ़ाई नहीं करने पर उसके साथ सख्ती बरतने की बात कही थी। डांटने पर छात्र ने दांत से सचिन के पैर में काट लिया था।
क्या कहती है पुलिस ?
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज राजकुमार के मुताबिक, संतराम की तहरीर पर सचिन के खिलाफ शांति भंग की कार्यवाही कर छानबीन की जा रही है।
Also Read:-
लखनऊ में उमस व गर्मी से बेहाल हुए लोग, फिलहाल अच्छी बारिश की उम्मीद नहीं
लखनऊ में आरटीओ कर्मियों की मिलीभगत से दौड़ रहे थे चोरी के ऑटो, ऐसे तैयार करते थे दस्तावेज
चीन में आम लोगों के लिए नवंबर तक उपलब्ध होगी कोरोना वैक्सीन, चीन की चार वैक्सीन हैं आखिरी चरण में
अब शताब्दी एक्सप्रेस में ऑन डिमांड पर ही मिलेगा खाना, टिकट से हटा कैटरिंग चार्ज
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments